बांग्लादेश के खिलाफ पाक की फुटबॉल सीरीज रद्द

बांग्लादेश के खिलाफ पाक की फुटबॉल सीरीज रद्द

कराची : दक्षिण एशियाई फेडरेशन कप की तैयारी में जुटी पाकिस्तानी फुटबाल टीम को आज करारा झटका लगा जब देश में अशांति के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला रद्द कर दी गई। पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश फुटबॉल अधिकारियों ने बताया कि ढाका में राजनीतिक अशांति होने के कारण वे श्रृंखला की मेजबानी नहीं कर सकते।

अधिकारी ने कहा, उन्होंने बताया कि ढाका में हालात ठीक नहीं है और इस समय मैचों की मेजबानी नहीं हो सकती लिहाजा श्रृंखला रद्द कर दी गई। ये मैच 13 और 16 अगस्त को होने थे जबकि सैफ कप अगले महीने नेपाल में होगा। ढाका में जुलाई के बाद से लगातार हड़ताल और राजनीतिक अशांति जारी है।

पाकिस्तान के सर्बियाई कोच जाविसा मिलोसावलिजेविच ने श्रृंखला रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, हमारे खिलाड़ियों को सैफ कप से पहले अधिकतम अभ्यास की जरूरत है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यह नहीं हो पा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 20:45

comments powered by Disqus