Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 09:19
ढाका : पूर्व कप्तान मशरफी बिन मुर्तजा ने 11 से 22 मार्च तक ढाका में आयोजित होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चुनी गयी 14 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में वापसी की है। बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने बीती देर रात घोषित हुई टीम से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बाहर कर दिया।
इकबाल के अलावा चयनकर्ताओं ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू एक दिवसीय श्रृंखला में खेलने वाली 15 सदस्यीय पुरूष टीम से तीन अन्य खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है । मुर्तजा के अलावा चयनकर्ताओं ने नजीमुद्दीन, जाहुरूल इस्लाम, शहादत हुसैन और अनामुल हक को टीम में शामिल किया है।
मुर्तजा ने शुरूआती ट्वेंटी20 बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका ग्लैडिएटर्स टीम की अगुवाई करते हुए उसे जीत दिलायी थी । इकबाल ग्रोइन चोट के कारण चटगांव किंग्स की ओर से केवल दो मैच ही खेल पाये थे ।
चयनकर्ताओं ने हालांकि टीम के कप्तान और उप कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:50