बाइक रेसिंग की दुनिया में धोनी ने रखा कदम

बाइक रेसिंग की दुनिया में धोनी ने रखा कदम

बाइक रेसिंग की दुनिया में धोनी ने रखा कदमनई दिल्ली : अपने बाइक प्रेम के लिये मशहूर भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एफआईएम सुपरस्पोर्ट विश्व चैम्पियनशिप में अपनी रेसिंग टीम लांच की है।

यह चैम्पियनशिप अगले साल मार्च में भारत में होने वाली विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप की सहयोगी रेस है।

एमएसडी आर एन रेसिंग टीम इंडिया 17 रेस की चैम्पियनशिप की चेक गणराज्य में होने वाली 10वीं रेस के जरिये पदार्पण करेगी। यह अगले पूरे सत्र में भाग लेगी।

टीम के दो ड्राइवरों में फ्रांस के फ्लोरियन मारिनो और ब्रिटेन के डेन लिनफुट शामिल हैं।

मारिनो चार बार के सुपरस्टोक 600 रेस विजेता हैं और पिछले साल होंडा डब्ल्यूएसएस के राइडर थे । लिनफुट 2008 में दो बार सुपरस्टोक 600 रेस जीत चुके हैं । टीम का बेस ब्रिटेन में होगा और इसके तकनीकी निदेशक एंड्रयू स्टोन होंगे ।

टीम प्रिंसिपल अमित सैंडिल ने कहा कि उनका लक्ष्य एशिया में खेल को लोकप्रिय बनाना है। टीम की वेबसाइट के अनुसार धोनी प्रबंधन का हिस्सा होंगे जबकि अभिनेता नागाजरुन एकिनेनी को निदेशक बताया गया है । डाक्टर नंदीश डोमलुर टीम के सीईओ और प्रबंधन निदेशक होंगे ।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 12:08

comments powered by Disqus