बाइ ने सिंधू के लिए 15 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की

बाइ ने सिंधू के लिए 15 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की

बाइ ने सिंधू के लिए 15 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा कीनई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली युवा खिलाड़ी पी वी सिंधू को 15 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया। पहली बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रही सिंधू यह कारनामा करने वाली भारत की पहली महिला और तीसरी खिलाड़ी हो गई।

बाइ अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने एक बयान में कहा, चीन में सिंधू का प्रदर्शन काबिले तारीफ है और हम उसे इसके लिये 15 लाख रूपये नकद पुरस्कार देंगे। उन्होंने कहा, हमें यकीन है कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाड़ी और पदक जीतेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 20:26

comments powered by Disqus