बाउचर ने क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय किया?

बाउचर ने क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय किया?

बाउचर ने क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बाय-बाय किया?लंदन : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान आंख में गहरी चोट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आज इसका खुलासा किया। बाउचर की आंख का कल आपरेशन हुआ। उन्हें टांटन में अभ्यास मैच के पहले दिन चोट लगी थी जब स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर जमाल हुसैन बोल्ड हो गए। बाउचर ने हेलमेट की जगह कैप पहनी हुई थी और वह स्टम्प के ठीक पीछे थे। वह चोट लगते ही मैदान पर गिर पड़े और उनकी आंख से लगातार खून निकल रहा था।

ऑपरेशन के बाद वह स्वदेश लौट जायेंगे। बाउचर के बयान को स्मिथ ने पढा जिसमें कहा गया था, मैने कभी सोचा नहीं था कि अभी संन्यास का ऐलान करूंगा लेकिन हालात बिल्कुल बदल गए हैं। मैं पिछले 24 घंटे में मेरा साथ निभाने वाले सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।

बाउचर ने 147 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 532 कैच और 23 स्टंप आउट किये। इसके अलावा उन्होंने पांच शतकों की मदद से 5515 रन भी बनाये। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं। बाउचर ने 295 वनडे में 4686 रन बनाये तथा 403 कैच और 22 स्टंप आउट किये।

स्मिथ ने टीम की तरफ से कहा, बाउच, हमने लंबा सफर साथ तय किया। हमें दुख है कि इस तरह हमें अलग होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, तुम्हारे अंतरराष्ट्रीय कैरियर के 14 साल में तुम सही मायने में जुझारू, देशभक्त दक्षिण अफ्रीकी रहे हो। टीम को तुमने शत प्रतिशत योगदान दिया। तुम प्रेरणास्रोत और उर्जावान रहे हैं और कई के करीबी दोस्त भी।

स्मिथ ने कहा, हम सभी तुमसे अलग होकर दुखी है। टीम के भीतर तुमने जो जुझारूपन भरा, वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। हम दुआ करते हैं कि तुम जल्दी स्वस्थ हो जाओ। टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, उसकी आंख की चोट बहुत गंभीर है। आपरेशन में आंख की पुतली को ठीक करने की कोशिश की गई है। इसके दूरगामी परिणाम अभी पता नहीं चल सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 11:11

comments powered by Disqus