`बादल तय करेगा दूसरे टेस्ट मैच का रूख`

`बादल तय करेगा दूसरे टेस्ट मैच का रूख`

बेंगलुरु : क्यूरेटर नारायण राजू ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट यहां शुक्रवार से शुरू होगा। भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

राजू ने यहां कहा, ‘विकेट पर थोड़ी घास है लेकिन यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं जो मैच का रुख तय करेंगे। अगर हालात में सुधार होता है तो दर्शकों को बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।’ क्यूरेटर ने कहा कि स्विंग गेंदबाज आसमान में छाए बादलों का फायदा उठा सकते हैं।

राजू ने कहा कि मैदानकर्मियों ने दिन रात काम करके दूसरे टेस्ट के लिए पिच तैयार की है और आउट फील्ड में नई जान फूंकने के लिए आंध्र प्रदेश से मिट्टी मंगाई गई है क्योंकि शहर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 18:13

comments powered by Disqus