Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 15:16
कोलकाता : गरज के साथ तेज बौछारों के कारण ईडन गार्डंस स्टेडियम में पानी भरने से कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच आज यहां ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।
कोलकाता नाइटराइडर्स इस तरह आठ मैचों में नौ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि डेक्कन चार्जर्स ने एक अंक लेकर खाता खोला।
गरज के साथ बौछारें टॉस के समय शाम साढे सात बजे शुरू हो गईं थीं जिसके बाद मैदान को ढक दिया गया।
बारिश के कारण स्टेडियम में पानी भर गया था जिसके कारण एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द हो गया।
इससे पहले पांच अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था और मैच को 12-12 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन आज मैच नहीं हो सका।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 22:57