Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 16:56
बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बारिश की वजह से पहले जहां टॉस में देरी हुई वहीं अब टॉस के बाद एक बार फिर बारिश होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है।
अब सभी को बारिश के थमने का इंतजार है। अगर 11 बजे तक भी मैच शुरू होने के हालात बने तो मुकाबला पांच-पांच ओवर का भी हो सकता है। चैलेंजर्स की ओर से डेनियल विटोरी की जगह विराट कोहली कप्तानी संभालेंगे जबकि चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी मोर्चा संभालेंगे।
सुपरकिंग्स ने अब तक सात मैच खेले हैं जिनमें उसे चार में जीत जबकि तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। आठ अंक लेकर बेहतर नेट रनरेट के आधार पर सुपकिंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। चैलेंजर्स ने भी अब तक सात मैचों से आठ अंक जुटाए हैं और तालिका में वह सातवें स्थान पर है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:26