Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 04:45
बेंगलुरु. लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई इंडियंस और केप कोबराज़ के बीच चैंपियंस लीग टी-20 का मैच रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने से इस ग्रुप की सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह खुल गई है.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलर्ड (58) और सरूल कंवर (45) की पारियों के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में कोबराज की टीम एक भी गेंद नहीं खेल सकी. भारी बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया.
इस मैच का परिणाम जो भी रहा लेकिन ग्रुप ए में सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया है. मुंबई के तीन मैचों में पांच अंक है और उसे एक मैच और खेलना है. वहीं कोबराज के तीन मैचों में तीन ही अंक हैं. चेन्नई और न्यू साउथ वेल्स को दो दो मैच खेलने हैं जिनके दो दो अंक ही है. त्रिनिदाद और टोबैगो दोनों मैच हार चुका है.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 1, 2011, 10:18