Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 08:09
मियामी: फ्रांस की सातवीं वरीय मारियन बार्तोली ने उलटफेर करते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को 6-3, 6-3 से हराकर एटीपी डब्ल्यूटीए मियामी हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बार्तोली ने इसके साथ ही गत चैम्पियन अजारेंका के सत्र में लगातार 26 मैच जीतने के अभियान को भी रोक दिया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ बार्तोली की यह पिछले तीन साल में पहली और कुल तीसरी जीत है। बार्तोली को अगले दौर में एग्निएज्का रदवांस्का का सामना करना है जिन्होंेने वीनस विलियम्स को 6-4, 6-1 से हराया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 13:54