बिग बैश लीग के लिए मुरलीधरन ने किया करार

बिग बैश लीग के लिए मुरलीधरन ने किया करार

बिग बैश लीग के लिए मुरलीधरन ने किया करार सिडनी : टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुके मुथैया मुरलीधरन ने मंगलवार को आस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग की मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के साथ करार कर लिया। इस टीम ने तेज गेंदबाज पीटर सिडल और जेम्स पेटिंसन को भी अनुबंधित किया।

श्रीलंका के 41 वर्षीय स्पिनर मुरलीधरन पिछले सत्र में रेनेगेड्स के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं। वह लेग स्पिनर फवाद अहमद के साथ गेंदबाजी करेंगे जो इस समय आस्ट्रेलिया ए के साथ हैं।

टेस्ट क्रिकेट में रिकार्ड 800 विकेट ले चुके मुरलीधरन का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी शेन वार्न से नहीं होगा जिन्होंने बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया। रेनेगेड्स के प्रमुख स्टुअर्ट कोवेंट्री ने कहा कि मुरली में अभी भी दम है और पिछले सत्र में उसने 11 विकेट लिये । वह इस बार भी अहम भूमिका निभाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 13:03

comments powered by Disqus