Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 17:17

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका में ए टीम की सफलता से अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट बिलकुल अलग तरह की चुनौती है। उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए गांगुली ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा सीरीज में भारत ए का अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन जब असल में टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी तो यह बिलकुल अलग तरह का खेल होगा। हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि आजकल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन चीजें अभी की तुलना में मुश्किल होंगी। गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल होंगे इसलिए तेज गेंदबाज भारत के लिए काफी अहम होंगे।
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों का प्रदर्शन अहम होगा। हालात तेज गेंदबाजी के लिए आदर्श हैं। मौजूदा भारतीय गेंदबाज अच्छे हैं इसलिए यह अहम है कि वे लय बरकरार रखेंगे और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करें। भारत के सबसे सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका में 200 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और गांगुली ने कहा कि इस रिकॉर्ड की बराबरी करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, यह काफी बड़ी उपलब्धि होने वाली है। मुझे नहीं लगता कि कभी कोई इसकी बराबरी कर पाएगा। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के समारोह में तेंदुलकर ने कहा था कि चयन करते हुए समय हमेशा रनों पर ही नजर नहीं डालनी चाहिए।
तेंदुलकर की टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ था और उनके आलोचकों ने सुझाव दिया था कि पिछले कुछ समय से रनों के लिए जूझ रहे इस उम्रदराज क्रिकेटर को टीम से बाहर कर देना चाहिए। गांगुली ने हालांकि कहा कि तेंदुलकर के बयान को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने कहा, सचिन के बयान को बढ़ा चढ़कर पेश किया गया। जब उसने यह टिप्पणी की तो मैं वहां मौजूद था। उसके कहने का मतलब कुछ और था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 17:17