Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 12:27

भुवनेश्वर : आईपीएल के नवनियुक्त अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने सोमवार को कहा कि आईपीएल मैचों को साफ-सुथरा और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये वह जल्द ही खाका तैयार करेंगे।
चेन्नई में रविवार को बीसीसीआई एजीएम में आईपीएल अध्यक्ष नियुक्त किये गये बिस्वाल ने कहा, ‘मैं आईपीएल को साफ सुथरा क्रिकेट टूर्नामेंट बनाने की कोशिश करूंगा। इसके अलावा मैं चाहूंगा कि आईपीएल मैच हर सत्र में बेहतर तरीके से खेले जाएं।’
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल से जुड़ी सभी घटनाओं की समीक्षा के लिये जल्द ही बैठक बुलाऊंगा। इसके अलावा मैं क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये प्रणाली को दुरूस्त करने पर भी चर्चा करूंगा।’
ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारत अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान बिस्वाल ने आश्वासन दिया कि राज्य में भविष्य में आईपीएल के अधिक मैचों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओड़िशा आईपीएल मैचों का स्थान है लेकिन स्थानीय फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को यहां मैच खेलने के लिये राजी होना होगा। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बिस्वाल को आईपीएल अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 12:27