Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 07:47
पर्थ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर वाका पिच पर कर्मचारियों की बीयर पार्टी को यहां मीडिया रिपोर्ट में टेस्ट क्रिकेट का अपमान और राजनीतिक आपदा करार दिया गया है। भारतीय टीवी चैनल की फुटेज में कुछ पुरुष और महिलाओं को वाका पिच पर बैठकर बीयर पीते हुए दिखाया गया है। वाका के क्यूरेटर ने इसे मैच से पहले का परंपरागत जश्न बताया था। लेकिन ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट में वाका कर्मचारियों के व्यवहार की कड़ी आलोचना की गई है।
अखबार ने लिखा है, ‘इससे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बिना किसी सम्मान और आदर के किसी भी समय और कहीं भी पी लेंगे। किसी भी टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर क्या मैच के लिए पिच से अधिक पवित्र या उसका केंद्र कुछ और हो सकता है। यह टेस्ट क्रिकेट और मेहमान भारतीय टीम का अपमान है।’
रिपोर्ट में क्यूरेटर कैमरन सदरलैंड की जीवंत पिच तैयार करने के लिये तारीफ की गयी है लेकिन उनके और उनके स्टाफ के व्यवहार के लिये उनकी आलोचना की गयी है। मैलकम कान ने अपने आलेख में लिखा है कि इस घटना से आस्ट्रेलिया की छवि पर असर पड़ सकता है। उन्होंने इसके अलावा वाका पर तथाकथित कड़ी सुरक्षा का भी मजाक उड़ाया है। कान ने लिखा है, ‘यदि उन्मादी और राष्ट्रीय तत्व हावी रहे तो भारतीय क्रिकेट मीडिया आस्ट्रेलिया को दंभी और नस्ली देश के रूप में प्रचारित करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।’ इस लेखक ने वाका के मुख्य कार्यकारी ग्रीम वुड की इस बयान के लिये कड़ी आलोचना की है कि उनके कर्मचारियों ने कुछ भी गलत नहीं किया।
उन्होंने कहा, ‘वुड का अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी होनी चाहिए। वह ऑस्ट्रेलिया की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1988 में कथित पक्षपाती अंपायरिंग के कारण स्वदेश लौटने की धमकी दे डाली थी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 13:17