Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 11:28
मास्को : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अगले अध्यक्ष बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे महान पोल वाल्ट खिलाड़ी सर्जेई बुबका के घोषणा पत्र की मुख्य नीति दुनिया भर के युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है।
मौजूदा अध्यक्ष जाक रोगे के 10 सितंबर को अपने पद से हटने पर उनकी जगह लेने के लिए दावेदारी पेश कर रहे छह उम्मीदवारों में से एक उक्रेन के 49 बरस के बुबका ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की टिप्पणी का सहारा लिया है।
मास्को में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की आयोजन समिति के प्रमुख बुबका ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पहले दिन कहा, ‘एक महान इंसान नेल्सन मंडेला ने कहा था, ‘खेल में जीवन को बदलने की ताकत है।’ पोल वाल्ट में छह बार के आउटडोर चैम्पियन और आउटडोर तथा इंडोर स्पर्धाओं में विश्व रिकार्ड धारक बुबका युवाओं को खेलों की ओर खींचकर लाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘लंबे समय ये मेरा जुनून है। मैंने उक्रेन में 1990 में सर्जेई बुबका स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की।’ बुबका ने कहा, ‘तब से क्लब के सदस्य ओलंपिक पदक और विश्व चैम्पियनशिप पदक जीत चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके पीछे विचार यह था कि मैं युवाओं की मदद करना चाहता था और उन्हें भटकने के लिए सड़कों पर नहीं छोड़ना चाहता था जहां वे बुरे लोगों की संगत में पड़ें और ड्रग, शराब या सिगरेट की लत उन्हें लग जाए।’
इस दिग्गज एथलीट ने कहा, ‘हमें युवा पीढ़ी को खोने नहीं देना चाहिए, हमें कंप्यूटर पर खेलने की जगह उन्हें खेल और व्यायाम के जरिये शिक्षित करना चाहिए।’ बुबका ने अपने कैरियर के दौरान 35 बार आउटडोर विश्व रिकार्ड तोड़ा और 1994 में बनाया 6.14 मीटर का उनका विश्व रिकार्ड अब भी कायम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:28