बेंगलुरु की जीत में धमके गेल - Zee News हिंदी

बेंगलुरु की जीत में धमके गेल



बेंगलुरु. अपनी पहली जीत के लिए तरस रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चैंपियंस लीग में समरसेट को हराकर यह कसर भी पूरी कर ली.

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी पारी में 46 गेंदों में86 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में समरसेट को 51 रनों से हरा अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखा है. बेंगलुरु की ओर से जीत के लिए मिले 206 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में समरसेट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

 

समरसेट की तरफ से पीटर ट्रेगो ने 38 गेंदों में 58 रन बना एकतरफा संघर्ष किया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. टूर्नामेंट में तीन मैचों में अपनी पहली जीत के साथ ही बेंगलूरू ने 2 अंकों के साथ अपना खाता खोल लिया है और अब वह भी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गई है. बेंगलूरू की तरफ से डेनियल वेटोरी और श्रीनाथ अरविंद ने दो-दो विकेट झटके.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने छह विकेट पर रिकॉर्ड 206 रन का विशाल स्कोर बना दिया. गेल ने जहां टूर्नामेंट का दूसरा व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. वहीं बेंगलूरू टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई.

 

गेल ने अपनी पारी में चार चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए. वे पारी में 18वें ओवर में 188 के स्कोर पर आउट हुए. तिलकरत्ने दिलशान ने 16 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन, विराट कोहली ने 22 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन, सौरभ तिवारी ने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन का योगदान दिया.

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 12:14

comments powered by Disqus