बेंगलुरू टेस्ट: न्यूजीलैंड पहली पारी में 365 पर ऑल आउट

बेंगलुरू टेस्ट: न्यूजीलैंड पहली पारी में 365 पर ऑल आउट

बेंगलुरू टेस्ट: न्यूजीलैंड पहली पारी में 365 पर ऑल आउटबेंगलुरू : एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 365 रनों पर समेट दिया है। कीवी टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले यानी सुबह नौ बजे शुरू हुआ, क्योंकि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण तय समय से कुछ समय पूर्व की खत्म करना पड़ा था।

कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज क्रूगर वान वैक (63) और डग ब्रेसवेल (30) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की। वैक अपने कल की रन संख्या में आठ रन और जोड़कर 71 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज जहीर खान ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया।

ब्रेसवेल 79 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसवेल के टेस्ट करियर का यह उच्च स्कोर है। ब्रेसवेल ने वैक के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

इसके बाद जीतन पटेल कुछ खास नहीं कर सके और वह खाता खोले बगैर उमेश यादव की गेंद पर गौतम गम्भीर के हाथों लपके गए। टिम साउदी के रूप में कीवी टीम का अंतिम विकेट गिरा। साउदी को 14 रन के निजी योग पर ओझा ने पगबाधा आउट किया। ट्रेंट बोल्ट (2) नाबाद लौटे।

उल्लेखनीय है कि कीवी टीम की ओर से मैच के पहले दिन कप्तान रॉस टेलर 113, मार्टिन गुपटिल 53, डेनियल फ्लिन 33, केन विलियमसन 17 और जेम्स फ्रेंकलिन आठ रन बनाकर आउट हुए थे। ब्रेंडन मैक्लम खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे।

भारत की ओर से स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने पांच जबकि जहीर खान ने दो विकेट झटके। यादव और रविंचद्रन अश्विन के खाते में एक-एक विकेट गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 10:02

comments powered by Disqus