Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 12:56
दुबई : आस्ट्रेलिया पर एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट में 14 रन की जीत के बाद इंग्लैंड के इयान बेल और जेम्स एंडरसन ने यहां जारी आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में अपने स्थान में सुधार किया जबकि कोई भी भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष 20 में नहीं है।
बेल ने 25 और 109 रन की पारियां खेली थी, जिससे उन्होंने रिलायंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 20 में वापसी की। वह पांच पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए।
अन्य बल्लेबाजों शेन वाटसन (43) ने दो, फिल हयूज (45) ने तीन, ब्रैड हैडिन (48) ने दो, स्टीव स्मिथ (52) ने पांच, जानी बेयरस्टो (65) ने तीन, स्टुअर्ट ब्राड (67) ने छह पायदान की छलांग लगाई है। टेस्ट में पदार्पण कर रहे एशटन एगर ने 11वें नंबपर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था, उन्होंने बल्लेबाजी सूची में 60वें स्थान पर प्रवेश किया है।
बल्लेबाजी सूची में अब भी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के शिवनारायण चदं्रपाल दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीसरे स्थान पर हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाजी सूची में शीर्ष 20 में नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 12:56