Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 14:39
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के तहत फिरोजशाह कोटला मैदान में गुरुवार को खेले गए लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को 21 रनों से पराजित कर दिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (128) की विस्फोटक शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली (73) की सूझबूझ भरी शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 215 रन रन बनाए थे। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से रॉस टेलर ने 55, वेणुगोपाल राव ने 36 और आंद्रे रसेल ने 31 रनों का योगदान दिया।
डेयरडेविल्स का पहला विकेट दूसरे ओवर में 17 रन के कुल योग पर डेविड वार्नर के रूप में गिरा। वार्नर ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। जहीर खान की गेंद पर विनय कुमार ने उनका कैच लपका। उन्मुक्त चंद पांचवें ओवर में 18 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर पटेल के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया।
माहेला जयवर्धने नौवें ओवर में नौ रन बनाकर प्रशांत परमेश्वरन की गेंद पर विकेटकीपर अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए। वेणुगोपाल राव ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। रॉस टेलर 26 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हुए। उस समय टीम का कुल योग 151 रन था। इसके अलावा नमन ओझा ने 13, इरफान पठान ने 4, आंद्रे रसेल ने 31 रनों का योगदान दिया। चैलेंजर्स की ओर से जहीर खान और परमेश्वरन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। विनय कुमार ने दो और मुरलीधरन ने एक विकेट हासिल किए।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (128) की विस्फोटक शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली (73) की सूझबूझ भरी शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। आईपीएल के इस संस्करण में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। आईपीएल के किसी भी सत्र में चैलेंजर्स का यह सर्वाधिक स्कोर है।
बैंगलोर का पहला विकेट 11 के कुल योग पर तिलकरत्ने दिलशान के रूप में तीसरे ओवर में गिरा। दिलशान वरुण एरॉन की गेंद पर पठान को कैच दे बैठे। उन्होंने सात गेंद में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। इसके बाद गेल और कोहली ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 104 गेंदों पर नाबाद 204 रनों की साझेदारी कर डाली। यह आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
गेल ने 62 गेंदों नी सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली। आईपीएल में यह उनका तीसरा शतक है। ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दूसरी छोर पर गेल का भरपूर साथ दिया। कोहली ने 53 गेंदों पर 73 रन ठोंके। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया।
डेयरडेविल्स के लिए आज के मैच में माहेला जयवर्धने कप्तानी कर रहे हैं। नियमित कप्तान वीरेंद्र सहवाग फिट नहीं है। सहवाग के स्थान पर टीम में उन्मुक्त चंद को जगह दी गई है। डेयरडेविल्स ने तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भी इस मैच में आराम दिया है। उनकी जगह आंद्रे रसेल को मौका मिला है। चैलेंजर्स टीम ने के. पी. अपन्ना की जगह प्रशांत परमेश्वरम को टीम में शामिल किया है। उसके लिए विराट कोहली मैच में कप्तानी कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 00:08