Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 10:16

लखनऊ : भारत में क्रिकेट की तरह बैडमिंटन को व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अगले साल शुरू हो रही महत्वाकांक्षी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में कम से कम छह फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी और खिलाड़ियों की नीलामी विश्व तथा राष्ट्रीय रैंकिंग के हिसाब से होगी।
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बाई) के उपाध्यक्ष प्रदीप गंधे ने बताया कि अनेक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी आईबीएल आगामी 24 जून से 11 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें कम से कम छह फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ, नागपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद तथा दिल्ली समेत कम से कम छह टीमों के लिए फ्रेंचाइजी की दौड़ में कई कॉरपोरेट घराने भी शामिल हैं जिनसे लीग से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा मुद्दों पर बातचीत की जा रही है।
गंधे ने बताया कि हर फ्रेंचाइजी की टीम में 10 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी रखे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में खेलने के लिये विश्व की तीसरे नम्बर की खिलाड़ी साइना नेहवाल समेत भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ियों ने हामी भरी है। इसके अलावा इस लीग में हिस्सा लेने के लिये विदेशी खिलाड़ियों से सम्पर्क किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 10:16