Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 11:58
नई दिल्ली : भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने पिछले हफ्ते सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बूते गुरुवार को ताजा जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष 50 में प्रवेश किया।
सौरभ सत्र के इस अंतिम टूर्नामेंट में उप विजेता रहे, जिससे उन्होंने 22 रैंकिंग अंक की छलांग लगाई और वह गुरुवार को जारी रैंकिंग में 50वें नंबर पर पहुंच गए।
भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला रैंकिंग में चौथे नंबर पर बरकरार हैं जबकि पुरूष एकल वर्ग के अन्य खिलाड़ियों में आरएमवी गुरू साईदत्त तीन पायदान के फायदे से 40वें नंबर पर पहुंच गए।
मध्य प्रदेश के 20 वर्षीय सौरभ ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनल में पूर्व ओलंपिक और विश्व चैम्पियन तौफिक हिदायत से हारने से पहले इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो, हांगकांग के हुन हु, थाईलैंड के सुपान्यु अविहिंगासानोन को परास्त किया।
पी कश्यप और अजय जयराम रैंकिंग में क्रमश: 27वें और 28वें स्थान पर हैं। वी डीजू और ज्वाला गुट्टा को सैयद मोदी के मिश्रित युगल में सेमीफाइनल में पहुंचने से चार पायदान का फायदा हुआ जिससे वे 14वें नंबर पर पहुंच गए। ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा की युगल जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी जोड़ी भी 14वें स्थान पर है। सौरभ ने कहा, यह मेरा अंतरराष्ट्रीय सर्किट में पहला वर्ष है और मैं खुश हूं कि मैं शीर्ष 50 में जगह बना सका।
उन्होंने कहा, मैंने सैयद मोदी टूर्नामेंट में अपने अंक जोड़े थे कि मैं शायद शीर्ष 50 में पहुंच जाउंगा। अब मेरा लक्ष्य अगले साल शीर्ष 30 में जगह बनाना है। बहरीन अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर के विजेता सौरभ ने कहा, गोपी सर ने मुझे कहा है कि मैंने काफी सुधार किया है और मुझे यही मेहनत जारी रखनी होगी। मैंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है । अनुभव के साथ मुझमें सुधार ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 17:28