Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 02:30
रोम : जमैका के सुपर स्टार स्प्रिंटर उसैन बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोम डायमंड लीग के अंतर्गत 100 मीटर फर्राटा दौड़ विश्व रिकॉर्ड के साथ अपने नाम कर लिया है। विश्व और ओलम्पिक रिकॉर्डधारी बोल्ट ने गुरुवार को 100 मीटर फर्राटा दौड़ 9.76 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। पिछले सप्ताह ओस्ट्रावा में बोल्ट ने इस स्पर्धा में 10.04 सेकेंड का समय लिया था जिसके बाद उनपर सवाल उठने लगे थे।
बोल्ट के हमवतन असाफा पॉवेल 9.91 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि फ्रांस के क्रिस्टोफर लेमैत्र ने इस सत्र का अपने सर्वश्रेष्ठ समय (10.04 सेकेंड) के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दौड़ जीतने के बाद बोल्ट ने कहा कि लोग मुझसे हर समय अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं और मैं भी खुद से ऐसी ही उम्मीद करता हूं। वास्तव में मेरे ऊपर दबाव नहीं था। मैं यहां कुछ साबित करने नहीं आया था, बल्कि मुझे खुद से यह कहना था कि मैं अब भी इसे हासिल कर सकता हूं।
उल्लेखनीय है कि बोल्ट ने इस दौरान अपना ही विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में किंग्सटन में 100 मीटर स्पर्धा में 9.82 सेकेंड का समय लिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 02:30