बोल्ट से तेज दौड़े ब्लेक

बोल्ट से तेज दौड़े ब्लेक

बोल्ट से तेज दौड़े ब्लेक किंग्सटन : जमैका के तेज धावक और मौजूदा विश्व चैम्पियन योहान ब्लेक ने विश्व रिकॉर्डधारी उसैन बोल्ट को हरा दिया है। जमैका ओलम्पिक एथलेटिक ट्रायल्स में शुक्रवार को ब्लेक ने पुरुषों की 100मीटर दौड़ में बोल्ट को पीछे छोड़ दिया। ब्लेक 9.75 सेकेंड समय के साथ पहले स्थान पर रहे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्लेक ने इस स्पर्धा का चौथा सबसे तेज समय निकाला।

बकौल ब्लेक, कोच (ग्लेन) मिल्स ने मुझसे कहा था कि मैं यह कर सकता हूं और मुझे इसका विश्वास था। अब मेरा ध्यान लंदन ओलम्पिक पर है।

तीन बार के ओलम्पिक चैम्पियन और विश्व चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट इस स्पर्धा में 9.86 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि आसफा पॉवेल 9.88 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दौड़ खत्म होने के बाद बोल्ट ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बेहतरीन धावक हैं। मैं कुछ वर्ष पहले कहा था कि वह सर्वश्रेष्ठ धावकों में से एक हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:03

comments powered by Disqus