बोल्ट 100 मीटर दौड़ के फिर बने चैंपियन

बोल्ट 100 मीटर दौड़ के फिर बने चैंपियन

बोल्ट 100 मीटर दौड़ के फिर बने चैंपियनमास्को : जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सौ मीटर स्पर्धा का खिताब बरकरार रखा।

बोल्ट ने लुझनिकी स्टेडियम में भारी बारिश के बीच सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए दौड़ 9.77 सेकंड में पूरी करके स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन ने 9.85 सेकंड के साथ रजत तथा जमैका के नेस्टा कार्टर ने 9 . 95 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 11:23

comments powered by Disqus