ब्राजीलियन मॉडल संग डेटिंग कर रहे हैं विराट

ब्राजीलियन मॉडल संग डेटिंग कर रहे हैं विराट

ब्राजीलियन मॉडल संग डेटिंग कर रहे हैं विराटज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर विराट कोहली इन दिनों ब्राजील की मॉडल इजाबेल लीटे से डेटिंग कर रहे हैं।

मुंबई मिरर ने इस बात का खुलासा किया है कि दोनों को इस साल सिंगापुर में इस साल शॉपिंग करते हुए देखा गया था। 7 जून को सिंगापुर के ओरचर्ड रोड पर जब विराट और इजाबेल शॉपिंग कर रहे थे तब किसी ने दोनों की फोटो खींच ली। विराट उस वक्त इजाबेल का बैग लेकर चल रहे थे।

अखबार के मुताबिक इजाबेल अब मुंबई में शिफ्ट हो गई है और दिल्ली में हमेशा आती-जाती रहती है। सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली के साथ समय बिताने के लिए इजाबेल हमेशा दिल्ली आती रहती है।

जब विराट से इस लड़की के बारे में पूछा गया तो वह बुरी तरह बिफर गए थे और उन्होंने यह कहते हुए कि मैं व्यक्तिगत सवालों का जवाब नहीं दूंगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए थे।

First Published: Monday, November 12, 2012, 15:02

comments powered by Disqus