ब्राजील की कन्फेडरेशन कप में खिताबी हैट्रिक

ब्राजील की कन्फेडरेशन कप में खिताबी हैट्रिक

ब्राजील की कन्फेडरेशन कप में खिताबी हैट्रिकरियो डि जनेरिया : ब्राजील ने यहां मारकाना स्टेडियम में अपने फुटबाल कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके विश्व और यूरोपीय चैंपियन स्पेन को 3-0 से हराकर लगातार तीसरी बार कन्फेडरेशन कप का खिताब जीता। ब्राजील की स्टार टीम ने कल यहां फ्रेड के दो गोल और नेमार के एक गोल की मदद से स्पेन को करारी शिकस्त देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्पेन ने सेमीफाइनल में इटली को पेनल्टी शूटआउट में हराया था लेकिन सांबा स्टार्स के सामने उसकी एक नहीं चली। उसने दूसरे हाफ में पेनल्टी भी गंवायी। सर्जियो रामोस का शाट तब बाहर चला गया था। ब्राजील के कोच लुई फिलिप स्कोलरी ने कहा कि अगले साल ब्राजील में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर यह शानदार परिणाम है। उन्होंने कहा, लोग जानते हैं कि इससे कड़ी प्रतियोगिता अगले साल होगी। हम अब अधिक आत्मविश्वास के साथ उसकी तैयारी कर सकते हैं। स्पेन के कोच विन्सेंट डेल बोस्क ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आसानी से घुटने टेके। उन्होंने कहा, कोई बहाना नहीं है। ब्राजील हमसे बेहतर था। हमें उन्हें बधाई देनी चाहिए। फाइनल मैच से पहले ही मुकाबले के लिये मैदान सज चुका था। 73 हजार से अधिक क्षमता का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था जिसमें ब्राजील का राष्ट्रगान गूंज रहा था। मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई।

ब्राजील ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच दूसरे मिनट में ही फ्रेड के गोल से बढ़त बना ली। नेमार ने पहले हाफ के आखिरी क्षणों में दूसरा गोल दागा जबकि फ्रेड ने दूसरा हाफ शुरू होने के तुरंत बाद ब्राजील की बढ़त 3-0 कर दी थी। फ्रेड को पहला गोल करने में हल्क और नेमार ने मदद पहुंचायी। हल्क ने क्रास को नेमार की तरफ बढ़ाया जिन्होंने गेंद सेंटर फारवर्ड फ्रेड को दी। फ्रेड ने स्पेन के गोलकीपर इकेर कैसिलास को छकाकर गोल किया। स्पेन ने थोड़े समय के आंद्रेस इनेस्टा के प्रयासों से वापसी की कोशिश की लेकिन उनका शाट बाहर चला गया। इसके बाद 19वें मिनट में ब्राजीली गोलकीपर जुलियो सीजर ने फर्नांडो टोरेस के कार्नर को बाहर की राह दिखायी। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में ब्राजील हावी हो गया था। कैसिलास ने फ्रेड के शाट को पांवों से रोका जबकि यह सेंटर फारवर्ड हेडर से गोल करने से भी चूका। लेकिन जब पहला हाफ समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा था तब नेमार ने आस्कर के पास पर गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। नेमार का यह टूर्नामेंट में चौथा गोल था। फ्रेड ने दूसरा हाफ शुरू होने के दूसरे मिनट में ही तीसरा गोल दागकर दिखा दिया कि आखिर स्कोलरी उन्हें इतना अधिक क्यों चाहते हैं। उन्होंने नेमार के पास पर करारा शाट जमाया जिसका कैसिलास के पास कोई जवाब नहीं था।

स्कोलरी ने टूर्नामेंट से पहले कोशिश की थी कि टीम पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं पड़े। विशेषकर वह महान फुटबालर पेले की आलोचना के बाद टीम का मनोबल नहीं गिरने देना चाहते थे। पेले ने कहा था कि टीम इतनी मजबूत नहीं है कि वह खिताब जीत सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 13:08

comments powered by Disqus