ब्रिटेन की मीडिया ने कहा, जीत का हकदार था भारत

ब्रिटेन की मीडिया ने कहा, जीत का हकदार था भारत

ब्रिटेन की मीडिया ने कहा, जीत का हकदार था भारतलंदन : ब्रिटेन की मीडिया ने चैम्पियन्स ट्राफी जीतने के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाड़ियों को सबसे जोशीली टीम और इस प्रतिष्ठित खिताब की हकदार करार दिया।

भारत ने कल रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर अंतिम बार हो रही चैम्पियन्स ट्राफी का खिताब जीता। ब्रिटेन के लगभग सभी समाचार पत्रों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत के आलराउंड प्रदर्शन की तारीफ की।

‘डेली टेलीग्राफ’ ने अपने शीषर्क में लिखा, ‘विभिन्न शैलियों के संगम ने भारत को एजबस्टन में इंग्लैंड पर जीत का हकदार बनाया।’ समाचार पत्र ने कहा, ‘अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हुई। भारत के पास बल्लेबाजी में सबसे अधिक ताकत, क्षेत्ररक्षण में सबसे अधिक चपलता और गेंदबाजी में सबसे अधिक विविधता मौजूद थी।’

‘द गार्डियन’ ने अपनी खबर की शुरुआत इन शब्दों से की, ‘निसंदेह टूर्नामेंट की सबसे जोशीली टीम भारत ने चैम्पियन्स ट्राफी जीती।’ ‘द टाइम्स’ ने इस नतीजों के लिए फाइनल गंवाने की इंग्लैंड की प्रवृत्ति को जिम्मेदार ठहराया। इसने हालांकि टीम की संभावित थकान के मुद्दे को भी उठाया।

समाचार पत्र ने कहा, ‘चैम्पियन्स ट्राफी शुरू होने से लगभग 12 घंटे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल रही थी और अब उन्हें द ओवल में दो टी20 मैचों के पहले मैच के दोबारा उनका सामना करना है। काफी क्रिकेट खेला जा रहा है.. पहले भी ऐसा सुना गया था।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 20:55

comments powered by Disqus