ब्रेट ली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ब्रेट ली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ब्रेट ली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

सिडनी : ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ब्रेट ली ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का निर्णय किया है, लेकिन वह आईपीएल और बिग बैश जैसे टी-20 लीग टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेंगे।

इस बात की संभावना है कि ब्रेट ली शुक्रवार को अपने क्रिकेट कैरियर के बारे एक प्रेस कांफ्रेंस में चर्चा करेंगे लेकिन इस प्रेस मीट से पहले उन्‍होंने चैनल नाइन के साथ बातचीत में अपने संन्‍यास की घोषणा कर दी।

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अब तक एक सपना सरीखा मेरा कैरियर रहा, 13 सालों तक शीर्ष पर बना रहा। इससे ज्‍यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए। `13 साल और शुक्रवार भी 13 तारीख`, यह मेरे अलविदा कहने के लिए उचित समय है। मैं इस सुबह उठा लेकिन रात भर ठीक से नींद नहीं आई पर यह सही समय है क्रिकेट से संन्‍यास के लिए। ऐसी भावना मेरे मन में आज सुबह आई और मैंने महसूस किया कि इस खेल को छोड़ने के लिए यह सही समय है। यह बीते कई महीने से मेरे मन में चल रहा था।

35 वर्षीय तेज गेंदबाज ली अपने पूरे कैरियर में काफी बीमारियों से भी जूझे और ऑस्‍ट्रेलिया के सफलतम गेंदबाजों में से एक बने। उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट को साल 2010 में छोड़ा लेकिन वनडे और टी-20 में खेलना जारी रखा। हाल में उन्‍होंने आईपीएल में कोलकाता की तरफ से अच्‍छा प्रदर्शन किया।

ब्रेट ली ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे अधिक विकेट लेने वाले अग्रणी गेंदबाज रहे और 221 वनडे में उन्‍होंने 380 विकेट लिए। ली ने अपने कैरियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 1999 के खिलाफ मैच से की और कुल 76 टेस्‍ट खेले और 310 विकेट उनकी झोली में आए।

First Published: Friday, July 13, 2012, 09:46

comments powered by Disqus