Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 09:14
नई दिल्ली : पाकिस्तान के महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद का मानना है कि सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के मामले में डान ब्रेडमैन से एक कदम आगे हैं । हनीफ ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर जो हासिल किया है, वह यादगार है । कइयों को ब्रेडमैन महानतम क्रिकेटर लगते हैं लेकिन मुझे सचिन उपलब्धियों के मामले मे उनसे एक कदम आगे जान पड़ते हैं ।’’ वह तेंदुलकर के संन्यास की टाइमिंग से खुश नहीं है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन के संन्यास का टीम पर बुरा असर पड़ा है । भारत . पाक श्रृंखला के एक दिन पहले उनके संन्यास लेने से मुझे हैरानी हुई । यह गलत फैसला था ।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि तेंदुलकर ने यह फैसला क्यो लिया लेकिन कुछ तो जरूर गलत हुआ होगा ।
हनीफ ने कहा ,‘‘ किसी कारण से उसने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा होगा लेकिन हमें नहीं पता कि हालात क्या थे । उसके फैसले की टाइमिंग दुरूस्त नहीं थी ।’’ उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव किया । उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत कुछ किया है । वह बतौर बल्लेबाज भी बेहतर हुआ है । उसकी कप्तान में कोई खामी नहीं है । यह बात दीगर है कि टीम मैच हार रही है लेकिन हार जीत को खेल का हिस्सा है ।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 09:14