Last Updated: Monday, February 18, 2013, 13:38

जोहानिसबर्ग : आस्कर पिस्टोरियस के मैनेजर ने कहा है कि ‘ब्लेड रनर’ पिस्टोरियस ने आगामी महीनों में होने वाले अपने सभी मुकाबले रद्द कर दिये हैं। पिस्टोरियस पर वेलेंटाइन डे के दिन अपनी महिला मित्र की हत्या के आरोप लगे हैं।
ओलंपिक और परालंपिक एथलीट पर शुक्रवार को 29 वर्षीय अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की हत्या के आरोप तय किये गये। रिवा को प्रिटोरिया स्थित घर में गोली मारी गयी थी।
पिस्टोरियस ने मार्च से मई के बीच में आस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रिटेन और अमेरिका में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये अनुबंध किया हुआ था।
पिस्टोरियस के मैनेजर के पीटर वान जाइल ने एक वेबसाइट से कहा,‘मैंने इस अप्रिय घटना के बाद यह फैसला किया कि हमारे पास उनकी भविष्य की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इरादे को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस कदम से आस्कर पिस्टोरियस कानूनी प्रक्रियाओं पर ध्यान लगा पायेंगे।’
मैनेजर के बयान के अनुसार प्रायोजक और भागीदार इस बीच कानूनी प्रक्रिया के नतीजे का इंतजार करेंगे और तब तक पिस्टोरियस के साथ उनकी अनुबंधीय प्रतिबद्धतायें बरकरार रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 13:38