भगवान न करे किसी के साथ मेरे जैसा हो: अजीत चंदीला

भगवान न करे किसी के साथ मेरे जैसा हो: अजीत चंदीला

भगवान न करे किसी के साथ मेरे जैसा हो: अजीत चंदीलाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के आरोपी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला ने ज़ी मीडिया को दिए गए विशेष साक्षात्कार में फिक्सिंग और अपने जीवन से जुड़े कई खास बातें बताई।

चंदीला ने कहा, मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है, वो पूरा इंसाफ करेगी और समय के साथ यह सारी चीजें सामने आ जाएगी। मेरे फैंस मेरे लिए दुआ करें जो भी होगा वो भगवान के हाथ में है। विश्वास है अच्छा ही होगा।

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मेरे हालात आसान ही है, किसी भी खिलाड़ी के साथ इतनी बड़ी ट्रेजडी होना, करियर में ऐसा मोड़ आना और उससे उभरना बहुत मुश्किल है, बहुत स्ट्रॉग होना पड़ेगा और मेरी फेमिली मेरे साथ दे रही है। मुझे लगता है कि बहुत जल्दी सारी चीजें सामने आ जाएंगी। थोड़ा समय चाहिए। जो हो रहा है वो सबने देखा है लेकिन अभी कोर्ट के हाथ में हैं और जल्द ही सामने आ जाएगा।

जमानत देर मिलने के बारे में उन्होंने कहा, मुझे अपनी न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है जो भी करेंगे अच्छा करेंगे। 7 या 8 को फैसला आने वाला है। तो मुझे पूरा भरोसा है की मेरे साथ इंसाफ किया जाएगा। मकोका का चार्ज के के बारे में कहा, इससे मेरा परिवार सदमे में है, जिस दिन मेरी गिरफ्तारी हुई, अगले ही दिन मेरे भाई को सदमे की वजह से अस्पताल में होना पड़ा था, बहुत सारी परेशानियां आई मेरी लाइफ में, भगवान ना करे किसी के साथ ऐसा हो।

सीनियर खिलाड़ी के गवाही के बारे में चंदीला ने कहा, राहुल भाई को मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं वो इतने समझदार इंसान है कि उन्हें पता है कि क्या करना और मैं कैसा इंसान और खिलाड़ी हूं। मुझे नहीं लगता कि कुछ निगेटिव होगा या फिर आपने पढ़ा भी होगा कि उन्होंने कुछ निगेटिव नहीं बोला मेरे बारे में।

फिक्सिंग के सवाल चंदीला ने कहा, मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताना वो आपके सामने आ ही जाएगा, थोड़ा इंतजार कीजिए।

टीम में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा, मेरा तो एक सपना था की अच्छा क्रिकेटर बनूं, वो बना भी अपनी मेहनत से, दो साल में आपने देखा भी आईपीएल में मेरा प्रफॉर्मेंस देखा होगा। यहीं है की ड्रीम में थोड़ा ब्रेक लगा है। भगवान चाहेगा तो मैं जल्दी वापसी करूंगा।

डेढ़ लाख रुपए की जींस और महंगे चश्में और घड़ी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है हर क्रिकेटर को आईपीएल में, रंजी ट्रॉफी में अच्छा पैसा मिलता है हर किसी का शौक होता है की अच्छी ड्रैस पहने घड़ी ले, ऐसी नहीं है
कि कोई गलत काम करके ही लिया, क्योंकि पैसा इतना मिलता है कि किसी को गलत काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगा। बस शौक है यह बस यही अंतर से दूसरों से। मेरी व्यक्तिगत लाइफ है यह और मुझे नहीं लगता है कि किसी को इंटर फेयर करना चाहिए।

श्री संत और अंकित बारे में उन्होंने कहा, इतना बुरा जो हम तीनों के लाइफ में हुआ है वो किसी के भी लाइफ में ना आए। इतना बड़ा खिलाड़ी है श्री संत और अंकित अच्छा प्रफॉर्मर है किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा ना हो।

First Published: Monday, August 5, 2013, 10:26

comments powered by Disqus