Last Updated: Friday, December 9, 2011, 14:09
रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उन्हें हमेशा ही इस विस्फोटकर सलामी बल्लेबाज पर भरोसा था कि वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगा।
सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 219 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। वह सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। धोनी ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि अन्य लोगों ने भले ही यह कहा हो कि वनडे में कुछ ही खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर सकते हैं लेकिन मुझे हमेशा ही वीरू पर भरोसा था कि वह जिस दिन लय में होगा 200 रन बना लेगा।
उन्होंने कहा कि वीरू के लिए यह सिर्फ बड़े शाट नहीं है, वह बहुत गणनात्मक बल्लेबाजी करता है। भारतीय कप्तान इस बात से काफी खुश थे कि इस प्रारूप में दोहरा शतक जड़ने वाले दोनों भारतीय ही हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वे इस उपलब्धि को दोबारा हासिल कर लेंगे। धोनी ने कहा कि मुझे गर्व है कि वीरू और सचिन पाजी दोनों भारतीय हैं और वे दोबारा दोहरा शतक जड़ सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 20:39