भाग्यशाली रहे, सुधार की जरूरत : मिसबाह

भाग्यशाली रहे, सुधार की जरूरत : मिसबाह

चेन्नई : पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भले ही भारत को छह विकेट से हराया हो लेकिन कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि उनकी टीम आज भाग्यशाली रही और दूसरे मैच में जीत के लिये उनकी टीम को अधिक कड़ी मेहनत और कुछ सुधार करने होंगे।

मिसबाह ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आज हम भाग्यशाली रहे। भारत ने इस तरह की परिस्थितियों में हमें कड़ी चुनौती दी। उन्होंने पांच विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन फिर भी 227 रन बनाने में सफल रहे और हम आसानी से लक्ष्य हासिल नहीं कर पाये। इसलिए मुझे लगता है कि हमें काफी सुधार करने की जरूरत है। अगला मैच जीतने के लिए हमें कड़ी मेहनत और कुछ सुधार करने होंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमें अपने क्षेत्ररक्षण, डेथ ओवर और पावरप्ले गेंदबाजी में वास्तव में सुधार करना होगा। वनडे के इन नियमों के बाद हमें आखिरी दस ओवर और पावरप्ले में गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।’ मिसबाह ने कहा, ‘जब दो बल्लेबाज जम जाते हैं तो उनके लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होता है जैसे कि धोनी के लिए। इसलिए हमें अपने क्षेत्ररक्षकों के साथ रणनीति बनानी होगी कि बल्लेबाज पर अंकुश कैसे लगाया जाए। इसके अलावा हमें अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार करना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 23:59

comments powered by Disqus