Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 20:52

नई दिल्ली : क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के योगदान की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि राष्ट्र उनका शुक्रगुजार रहेगा और वह लोगों के दिलों में ‘भारत रत्न’ बने रहेंगे।
तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘वह लोगों के दिलों में भारत रत्न रहेंगे फिर सरकार उन्हें इससे नवाजे या नहीं।’’ उन्होंने कहा कि तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे जिससे देश को उम्मीद है कि वह और अधिक रिकार्ड बनाएंगे।
तेंदुलकर ने 23 बरस के यागदार कैरियर के बाद आज वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई रिकार्ड बनाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:52