भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी - Zee News हिंदी

भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के वाइटवाश और त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने के साथ निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज स्वदेश लौट आई।

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और राहुल शर्मा ब्रिस्बेन से सिंगापुर होते हुए यहां आज सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। भारतीय खिलाड़ी तय समय से काफी देर से पहुंचे और उन्होंने इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की।

 

मुंबई में रहने वाले सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और उमेश यादव छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कल चेन्नई पहुंचे। ये सभी खिलाड़ी भी सिंगापुर होते हुए भारत पहुंचे।

 

शुक्रवार को मेलबर्न में श्रीलंका के हाथों आस्ट्रेलिया की हार के साथ ही भारत त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गया था और इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने में अधिक समय नहीं लगाया।

 

गुजरात में रहने वाले आलराउंडर इरफान पठान और विकेटकीपर पार्थिव पटेल आज स्वदेश के लिए रवाना होंगे। जहीर और यादव को बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप की भारतीय टीम से आराम दिया गया है जबकि तेंदुलकर और रोहित शर्मा 11 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के सदस्य हैं।

 

रोहित को दिल्ली में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में भी शामिल किया गया है। भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था जबकि टीम त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 14:30

comments powered by Disqus