Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 10:48

पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आस्ट्रेलियाई मीडिया की उन खबरों को बेबुनियाद करार दिया है, जिनमें कहा गया है कि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम की एकता चरमरा गई है और ड्रेसिंग रूम में एक तरह की अशांति व्याप्त है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच इन दिनों अनबन चल रही है और कई खिलाड़ी सहवाग को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं।
द्रविड़ ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब आप अच्छा नहीं खेल रहे होते हैं, तब कई गलत बातें अपने आप पैर पसारने लगती हैं। मैं इतना कहना चाहूंगा कि धौनी और सहवाग के बीच मनमुटाव से जुड़ी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। टीम की एकता पहले जैसी है।
गो-कार्टिग सत्र और उसके बाद भारतीय तथा आस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा इसकी आलोचना किए जाने के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने इतना ही कहा कि खिलाड़ी जो कुछ करते हैं, वह कार्यक्रम टीम प्रबंधन द्वारा तय किया हुआ होता है। और फिर एक हारती हुई टीम की हर एक हरकत की आलोचना होती है।
बकौल द्रविड़, इस तरह के दौरों को लेकर घरेलू मीडिया हर तरह की बातें लिखती है। ऐसे में हम हर बात पर ध्यान नहीं दे सकते। हार से हम भी निराश हैं और अब हम वापसी करना चाहते हैं। हमारी टीम अच्छी और इसकी एकता बरकरार है। ऐसे में लीक से हटकर की जा रही बातों पर ध्यान देना खिलाड़ियों के लिए संभव नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 16:18