Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 23:57
इंग्लैंड : कप्तान मिताली राज (58 ) और हरमनप्रीत कौर (55) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भारतीय महिला टीम आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 173 रन ही बना पायी।
भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद धीमी शुरुआत की। पहले चार ओवर में कोई रन बना जबकि पांचवें ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर दो रन था।
सलामी बल्लेबाज मोना मेशराम के आउट होने के बाद मिताली और पूनम राउत (27) ने दूसरे विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की। मिताली और पूनम के अलावा भारत की तरफ से केवल कौर ही तिहरे अंक में पहुंची।
मिताली और कौर ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटते ही भारत के विकेट तेजी से गिरने लगे जिससे वह 200 रन तक नहीं पहुंच पाया। मिताली ने अपनी पारी में 111 गेंद खेलकर चार चौके लगाये जबकि कौर की 74 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल है।
इंग्लैंड की तरफ से एरेन ब्रिंडल ने 20 रन देकर तीन जबकि डेनियली वाइट ने 43 रन देकर दो विकेट लिये। भारत पहले दो वनडे जीतने के बाद पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने तीसरा वनडे जीतकर श्रृंखला में वापसी की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 23:57