Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 08:52
पर्थ : भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया से 1-1 से ड्रा खेला लेकिन इसके बावजूद टीम यहां लैंको अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज हाकी 9 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा और मलेशिया के खिलाफ शुरूआती दिन पूरे अंक हासिल करने से भारतीय टीम तीन देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई। अब खिताबी मुकाबले में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
अनुभवी जसजीत हांडा ने चौथे मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिला दी, यह उनका तीन मैचों में पहला गोल था। लेकिन टीम मलेशियाई टीम को रोक नहीं सकी जिसने अंत में गोल कर बराबरी हासिल की।
भारत ने हूटर से सिर्फ 10 सेकेंड पहले पेनल्टी कार्नर गंवा दिया जिससे मलेशिया की रहमा ओथमान सिति ने गोल कर टीम को चार दिवसीय टूर्नामेंट में अंक दिला दिए। भारतीय टीम एक और लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जिसके परिणाम का दोनों टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 14:28