Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 19:00
लंदन: एक भारतीय किशोरी ने गुरुवार को रिले तैराकी करते हुए इंग्लिश चैनल को पार किया. इसके साथ ही वह इंग्लिश चैनल को पार करने वाली सबसे कम उम्र के लोगों में शुमार हो गई है.
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में राजनीतिक, प्रेस एवं सूचना सचिव राजशेखर की पुत्री राम्या चिंथापल्ली ने पांच ब्रिटिश तैराकों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है. ‘चैनल स्विम एसोसिएशन’ ने बताया कि राम्या ने बुधवार दोपहर 12 बजे डोवर से तैरना शुरू किया और गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब फ्रेंच कोस्ट पर पहुंच गई.
इस उपलब्धि के बाद राम्या ने कहा कि धर्य से ज्यादा यह इच्छाशक्ति की परीक्षा थी, रात में ठंडे पानी में जेली फिश के बीच तैरना.
राम्या के कोच फिओना साउथवेल का कहना है, ‘राम्या में तैराकी की ललक है और वह कुशल तैराक है. यह अदभुत बात है कि मुझे उसके स्ट्रोक सुधारने की जरूरत नहीं पड़ी. समुद्र में वह बहुत आराम से तैर रही थी.’
इंग्लिस चैनल अटलांटिक सागर का हिस्सा है जो दक्षिणी इंग्लैन्ड को उत्तरी फ्रांस से अलग करती है तथा उत्तरी सागर को अटलांटिक से जोड़ती है. इसकी लंबाई 560 किलोमीटर है.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 30, 2011, 00:30