Last Updated: Monday, December 10, 2012, 12:54
कोच्चि : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 15 जनवरी को होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी।
केरल क्रिकेट संघ की ओर से आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन उपलब्ध टिकटों की दरें एसी बॉक्स के लिए 3,000 रुपये, वेंटेज चेयर के लिए 2,000 रुपये, प्रीमियम चेयर के लिए 1,000 रुपये और सामान्य चेयर के लिए 500 रुपये होंगी। फेडरल बैंक लिमिटेड की वेबसाइट से टिकट खरीदी जा सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 12:54