Last Updated: Monday, August 26, 2013, 20:05
प्रिटोरिया : तेज गेंदबाज ब्यूरेन हैंड्रिक्स और ऑफ स्पिनर साइमन हार्पर की धारदार गेंदबाजी से भारत ए को 201 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए ने अपनी कुल बढ़त को 198 रन तक पहुंचाकर दूसरे और अंतिम अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली। ब्यूरेन हैंड्रिक्स ने 36 रन देकर पांच जबकि हार्मर ने 74 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे आज छह विकेट पर 145 रन से आगे खेलने उतरी भारत ए की टीम 201 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे और इस तरह टीम ने 141 रन की मजबूत बढ़त हासिल की।
भारत की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (36), परवेज रसूल (32) और अंबाती रायुडू (29) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि बड़ी बढ़त बनाने के बावजूद दूसरी पारी में बेहद धीमी शुरूआत की और चाय के विश्राम तक 33 ओवर में दो विकेट पर 58 रन बनाए। चाय के समय सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 34 जबकि तेंबा बावुमा एक रन बनाकर खेल रहे थे। एल्गर ने अब तक अपनी पारी में 101 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे हैं।
इससे पहले आज सुबह भारत ने 56 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए। रायुडू 14 रन से आगे खेलने उतरे जबकि रसूल ने शून्य रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका को दिन के नौवें ओवर में ही सफलता मिल गई जब रायुडू ने हार्मर की गेंद पर रिली रोसेयु को कैच थमाया। उन्होंने 93 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे और रसूल के साथ सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े।
ब्यूरेन हैंड्रिक्स ने इसके बाद शाहबाज नदीम (06) और ईश्वर पांडे (00) को पवेलियन भेजा। रसूल ने हार्मर पर चौका जड़कर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया लेकिन इस आफ स्पिनर ने सिद्धार्थ कौल (00) को विकेटकीपर थामी सोलेकिले के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बेहद धीमी शुरूआत की। एल्गर और रेजा हैंड्रिक्स (20) ने पहले विकेट के लिए 27 . 5 ओवर में 53 रन जोड़े। रेजा हैंड्रिक्स को अपने पहले चौके लिए 69 गेंद का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी पर चौका जड़ने के बाद रसूल पर लांग आन पर छक्का भी जड़ा। नदीम ने रेजा हैंड्रिक्स को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अपने अगले ओवर में रोसेयु (00) को भी बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 53 रन किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 20:05