भारत कबड्डी में वर्ल्ड चैंपियन - Zee News हिंदी

भारत कबड्डी में वर्ल्ड चैंपियन

लुघियाना: मेजबान भारत ने रविवार को लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में खेले गये फाइनल में कनाडा को 59-29 से हराकर पुरूष वर्ग में विश्व कप पर कब्जा कर लिया।

 

भारत ने शुरू से ही मैदान में अपना दबदबा बनाए रखा और हाफ टाइम तक उसने 28-13 की बढ़त हासिल कर ली थी। कनाडा की टीम के कुछ खिलाड़ी पहले ही डोपिंग के मामले में खेल से बाहर हो चुके हैं।

 

सेमी फाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली कनाडा की टीम को भारत के सामने अपनी गति बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड रही थी।

 

विजेता भारजीय टीम को दो करोड़ रुपए और उप विजेता कनाडा की टीम को एक करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार राशि दी गई।

 

डोप टेस्ट में बहुत ज्यादा खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीमों को खेल के लिए पहले ही अयोग्य करार दिया गया था।

 

रविवार शाम हुए भारत एवं ब्रिटेन के बीच महिला कबड्डी विश्वकप फाइनल में भी भारत ने अपने प्रतिद्वंदी को 44-17 से हराया। फाइनल मैच देखने के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी सुजात हुसैन, पूर्व सूचना एवं खेल मंत्री चौधरी निसार हुसैन, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व शिक्षा मंत्री मियां इमरान मसूद, जर्मनी के कार्यकारी राजदूत फोर्ड मिलार्ड, भारत में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के खेल मंत्री सुखबीर सिंह बादल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री तिक्सान सूद समेत कई गणमान्य अतिथि आए थे।

 

कबड्डी विश्वकप के उद्घाटन समारोह में एक नवंबर को शाहरूख खान ने जबकि समापन समारोह में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण तथा चित्रांगदा सिंह ने परफॉम किया।

 

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने टूर्नामेंट में भाग लेने आयी टीमों और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।  (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 14:20

comments powered by Disqus