भारत करेगा 2015 सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी

भारत करेगा 2015 सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी

काठमांडो : भारत 2015 में होने वाले सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस दक्षिण एशियाई संस्था की आज यहां कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में मेजबान शहर के बारे में फैसला नहीं किया गया लेकिन यह नयी दिल्ली या केरल में से कोई हो सकता है।

सैफ के व्यावसायिक साझेदार वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) ने कहा कि वह चाहता है कि हर दूसरी बार भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करे। सैफ के महासचिव अल्बटरे कोलासो ने कहा, भारत 2015 के सैफ कप की मेजबानी करेगा लेकिन स्थान का फैसला बाद में किया जाएगा।

दिल्ली और केरल में से किसी एक को मेजबानी सौंपी जाएगी। दक्षिण एशियाई फुटबॉल संस्था ने नये टूर्नामेंट सैफ क्लब कप चैंपियनशिप की भी घोषणा की जिसके अगले साल शुरू होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 23:38

comments powered by Disqus