Last Updated: Monday, August 27, 2012, 08:54

हैदराबाद : रविचंद्रन अश्विन इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड पर मिली जीत के साथ सत्र की शुरुआत की है। वह आशा करते हैं कि उनकी टीम आने वाले दिनों में जीत का क्रम बनाए रखेगी। अश्विन को हैदराबाद टेस्ट मैचों में 85 रन देकर 12 विकेट लेने और भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अश्विन ने कहा कि बीता साल भारत के लिए काफी कठिन रहा था।
बदौल अश्विन, "हमारी टीम के लिए बीता साल काफी कठिन रहा था लेकिन यह हर टीम के साथ होता है। हमने उस दौर को पीछे छोड़ दिया है। हमने अच्छी शुरुआत की है और अब उम्मीद है कि यह जीत का क्रम जारी रहेगा। अश्विन को इस बात की खुशी है कि कीवी टीम के खिलाफ अब की सबसे अच्छी गेंदबाजी करने का उन्हें फक्र है।
बकौल अश्विन, मेरे लिए यह अच्छी शुरुआत है। मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन के बहुत अच्छा होने से अति उत्साहित या फिर खराब होने से निराश नहीं होता। मैं खेल का लुत्फ लेता हूं और लगातार नई चीजें सीखने का प्रयास करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 08:48