भारत की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘वाइटवाश’ पर

भारत की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘वाइटवाश’ पर

भारत की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘वाइटवाश’ परबेंगलुरु : भारतीय टीम शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में फिर से अपने स्पिनरों के कौशल पर निर्भर होगी और उनकी बदौलत श्रृंखला में वाइटवाश करने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम अगर 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है तो यह उसकी पिछले सत्र की कड़वीं यादें मिटाने के लिए अहम साबित होगी जिसमें उन्हें इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ श्रृंखलाओं में 0-4 से पराजय मिली थी। इस सत्र में भारतीयों ने अच्छी वापसी की है और न्यूजीलैंड को हैदराबाद की टर्निंग पिच पर एकतरफा शुरुआती टेस्ट में चार दिन के भीतर ही समेट दिया।

हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के क्यूरेटर नारायण राजू ने पिच पर मौजूद हल्की घास की बात की है जिससे न्यूजीलैंड थिंक टैंक को स्पिन से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वे उम्मीद लगाए हैं कि मैदानकर्मी पिच से घास हटाकर इसे सुखा देंगे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी हैदराबाद टेस्ट में ही उजागर हो गयी थी, जहां 20 में से उनके 18 विकेट स्पिनरों ने ही झटके थे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट चटकाए थे और लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा के खाते में छह विकेट रहे थे जिससे भारत ने घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट शानदार तरीके से जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।

न्यूजीलैंड के लिए कुछ सकारात्मक चीजें यही हैं कि केन विलियम्सन ने पहले टेस्ट में 32 और 52 रन बनाए थे जबकि सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम दूसरी पारी में 42 रन बनाने में सफल रहे थे। मार्टिन गुप्टिल और मैकुलम कीवी टीम के लिए मजबूत नींव रखने की कोशिश करेंगे क्योंकि यह उनके लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। कप्तान रास टेलर की पिछली दो श्रृंखलाएं अच्छी नहीं रही है, वह भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए नेट पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ पसीना बहा रहे हैं जबकि उनके तेज गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए सूखी पिच के बजाय नमी की प्रार्थना कर रहे हैं। अगले पांच दिन में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बेंगलुरु में गरज के साथ थोड़ी बूंदाबांदी हो सकती है, हर दिन अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

हालांकि युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सुखिर्यां बटोर रहे हैं लेकिन सभी की निगाहें अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पर भी टिकी होंगी। तेंदुलकर नेट में डिफेंस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके लिए चिंता का विषय उनका आउट होने का तरीका है क्योंकि वह 22 बार या तो बोल्ड या फिर पगबाधा आउट हुए हैं। भारतीय टीम हालांकि दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन न्यूजीलैंड की मशहूर पलटवार करने के पंच को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, एस बद्रीनाथ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, आर अश्विन, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, अंजिक्या रहाणे, पीयूष चावला, इशांत शर्मा और सुरेश रैना।

न्यूजीलैंड : रास टेलर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेनियल फ्लिन, जेम्स फ्रैंकलिन, मार्टिन गुप्टिल, क्रिस मार्टिन, ब्रैंडन मैकुलम, तरूण नेथुला, जीतन पटेल, टिम साउथी, क्रुगर वान विक, नील वागनेर, ब्रैडले जान वाटलिंग, केन विलियम्सन।

First Published: Thursday, August 30, 2012, 16:45

comments powered by Disqus