भारत की हार से चिंतित हैं सौरव गांगुली - Zee News हिंदी

भारत की हार से चिंतित हैं सौरव गांगुली

मेलबर्न : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज यहां भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद कहा कि वह टीम की विदेशी सरजमीं पर लगातार पांचवीं हार से चिंतित हैं ।

 

भारत को आज यहां एमसीजी पर आस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में 122 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे मेजबान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली ।

 

बतौर कमेंटेटर यहां मौजूद गांगुली ने मैच के बाद कहा, ‘मैं थोड़ा चिंतित हूं कि भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर लगातार पांच मैच गंवा दिये हैं । उन्हें इंग्लैंड में चार टेस्ट में हार मिली थी और अब वे यहां भी हार गये । ’

 

उन्होंने कहा, ‘इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि टीम प्रबंधन इस बात का आकलन करेगा कि यहां क्या गलती हुई थी।’’ गांगुली ने कहा, ‘भारत का बल्लेबाजी लाइन अप काफी अनुभवी है और वे श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं । लेकिन उन्हें अब सचमुच बेहतरीन खेल दिखाना होगा । ’  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 13:04

comments powered by Disqus