भारत के निलंबन के लिए रणधीर जिम्मेदार: चौटाला

भारत के निलंबन के लिए रणधीर जिम्मेदार: चौटाला

 भारत के निलंबन के लिए रणधीर जिम्मेदार: चौटालानई दिल्ली : आईओए के निर्विरोध भावी अध्यक्ष चुने गए अभय सिंह चौटाला ने आज राष्ट्रीय ओलंपिक संस्था (आईओए) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा निलंबित करने के लिये रणधीर सिंह को जिम्मेदार ठहराया और इस पूर्व महासचिव को तुरंत आईओसी से हटाने की मांग की।

चौटाला ने कहा कि आईओए का कार्यकारी बोर्ड कल यहां अपनी आम सालाना बैठक में प्रस्ताव पारित करेगा जिसमें इस अनुभवी खेल प्रशासक को आईओसी से हटाने की मांग की जायेगी।

चौटाला ने आईओसी के आज आईओए को निलंबित करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘शुरू से अंत तक रणधीर इस पूरी गड़बड़ी के लिये जिम्मेदार हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिये वह कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें पहले (भारत की ओर से आईओसी सदस्य) इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही भारतीय खेलों में सारी गंदगी फैलायी। उन्होंने कहा, रणधीर को तुरंत अपनी आईओसी सदस्यता से नाम वापस ले लेना चाहिए। कल आईओए की आम सालाना बैठक में हम रणधीर को आईओसी से हटाने की मांग करेंगे क्योंकि वह अब आईओए के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य नहीं हैं।

चौटाला ने कहा, हम इस संबंध में कल की बैठक में प्रस्ताव पारित करेंगे और इसके बाद इसे आईओसी को भेजेंगे। चौटाला को आईओए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया था। उन्होंने कहा कि यह निलंबन ‘एक तरफा फैसला’ है।

उन्होंने कहा, हमने उन्हें लिखा था। हमने अपनी दो सदस्यीय समिति को कुछ समय देने के लिये पूछा था ताकि यह समिति उन्हें हमारी हालत बता सके। ’’ चौटाला ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारा पक्ष नहीं सुना। हम दोबारा आईओसी से संपर्क करेंगे और उन्हें बतायेंगे कि यहां चुनाव किस तरह कराये जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 21:36

comments powered by Disqus