Last Updated: Friday, July 12, 2013, 14:31

पोर्ट आफ स्पेन: भारतीय क्रिकेटरों ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की अपनी खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की और विषम परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। भारत ने श्रीलंका को एक विकेट से हराकर खिताब जीता और धोनी ने 52 गेंद में 45 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ महीने। दो ट्राफी के साथ वापस जा रहे हैं। प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया।’ आलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की।
जडेजा ने ट्वीट किया, ‘कल शानदार जीत दर्ज की, दो ट्राफी के साथ स्वदेश वापस जा रहे हैं। हम चैम्पियन हैं, जय हिंद। रैना ने लिखा, ‘क्या शानदार जीत थी। एमएस धोनी ने एक बार फिर अविश्वसनीय पारी खेली। दो ट्राफी के साथ स्वदेश आ रहे हैं। पहली बार मैन आफ द सीरीज बने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने समर्थन करने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ‘पहली बार मैन आफ द सीरीज बनने से काफी खुश हूं। प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया।’ त्रिकोणीय श्रृंखला से ठीक पहले चैम्पियन्स ट्राफी में भारतीय क्रिकेट टीम की खिताबी जीत के संदर्भ में भुवनेश्वर ने कहा, ‘ये हमारे क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ महीने रहे। दो ट्राफी के साथ वापस जा रहे हैं। शानदार टीम प्रयास।’ आफ स्पिनर आर अश्विन ने तनावपूर्ण मैच में धर्य बनाए रखने के लिए धोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘क्या शानदार जीत मिली। उसने गजब का धर्य बनाए रखा। दो शानदार महीने का यह आदर्श अंत था।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 14:31