Last Updated: Friday, June 29, 2012, 00:14

कुआलालम्पुर : बीसीसीआई द्वारा डीआरएस का विरोध किये जाने से तमतमाये आईसीसी ने गुरुवार कहा कि वह भारत को द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में इस विवादित तकनीक के इस्तेमाल के लिये मजबूर नहीं कर सकता ।
भारत लगातार डीआरएस का विरोध कर रहा है जिसकी वजह से आईसीसी बोर्ड ने इसके अनिवार्य इस्तेमाल के मुख्य कार्यकारी समिति के सुझाव को मंजूरी नहीं दी ।
नये मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने हारून लोर्गट से पद संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह भारत पर इस तकनीक के इस्तेमाल के लिये दबाव नहीं बनायेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘ मुझे आईसीसी बोर्ड का फैसला नकारात्मक नहीं लगता । अधिकांश श्रृंखलाओं में डीआरएस का इस्तेमाल होगा लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता । भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपना फैसला खुद लेना है ।’ उन्होंने कहा ,‘ तकनीक का इस्तेमाल हमेशा विवादास्पद होता है लेकिन धीरे धीरे हालात बदल जायेंगे । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दिन सभी इसका इस्तेमाल करेंगे ।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 00:14