भारत को पिच के बदले रणनीति पर ध्यान देना चाहिए: रमीज राजा

भारत को पिच के बदले रणनीति पर ध्यान देना चाहिए: रमीज राजा

भारत को पिच के बदले रणनीति पर ध्यान देना चाहिए: रमीज राजाकोलकाता: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि भारत जीत के लिये बेताब दिखा जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा, भारत को मुंबई में खुली पिच देनी चाहिए थी। भारत की रणनीति, टीम का चयन और क्षेत्ररक्षण मजबूत होना चाहिए। इंग्लैंड के दो बल्लेबाज केविन पीटरसन और एलिस्टेयर कुक फार्म में है। भारत यदि उन्हें जल्दी आउट कर देता है तो इंग्लैंड दबाव में आ जाएगा।

पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल ने तीसरे मैच में बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को मौका देने की वकालत की। उन्होंने कहा, वह इस समय बेहतरीन फार्म में है और उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। इस समय वह बेहतर परिणाम देने की स्थिति में है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 18:36

comments powered by Disqus